MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Bigg Boss 15 Winner: करण कुंद्रा से पहले इस एक्टर के साथ जुड़ा Tejasswi Prakash का नाम, जानिए कौन है एकता की नई 'नागिन'

tv series news

<p><strong>Tejasswi Prakash Biography:&nbsp;&nbsp;</strong>बिग बॉस (Bigg Boss 15) में आते ही तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Parakash) की ट्रिपल लॉटरी लग गई. तेजा शो की विजेता तो बनी हीं, साथ ही कलर्स के टॉप शो नागिन (Naagin 6) की लीड एक्ट्रेस के लिए भी उन्हें चुना गया. ऊपर से शो में उन्हें अपना प्यार भी मिल गया, हो गया ना तेजा के लिए ये ट्रिपल लॉटरी वाला हिसाब. इस शो में आने के बाद उनकी एक तरह से नई पारी का आगाज हुआ है. वो एकता कपूर के शो नागिन 6 की नागिन बन गई हैं. ये शो अब उनके नाम हो गया है, इसका ऑफिशियल ऐलान भी बिग बॉस 15 के मंच से ही कर दिया गया. ऐसे में सोशल मीडिया पर जो लोग तेजा को नहीं भी जानते थे वो भी इनके बारे में सर्च करने लगे हैं, ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपका ये काम आसान कर दिया जाए, और तेजा से जुड़ी हर जानकारी आपको इस रिपोर्ट में दे दी जाए.&nbsp;</p> <p>तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 में सऊदी अरब में हुआ था. उन्होंने बचपन से ही इंजीनियर (Engineer) बनने का सपना देखा था और वो इंजीनियर बन भी गई थीं. लेकिन जिंदगी ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था. तेजस्वी की जिंदगी में एक्ट्रेस बनना लिखा था. तेजस्वी ने केवल 18 साल की उम्र में ही टीवी की दुनिया में कदम रख दिया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 2612 से की थी.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/AQf38k7YL" /></p> <p>वहीं बात करें तेजस्वी की लव लाइफ की तो बता दें करण कुंद्रा (Karan Kundrra) से पहले तेजा का नाम एक्टर शिविन नारंग (Shivin Narang) से जुड़ चुका है. दोनों खतरों के खिलाड़ी में एक साथ नजर आए थे. लेकिन अब तेजा की राहें करण के दिल के रास्ते से जुड़ चुकी हैं. बता दें तेजा बिग बॉस के घर से निकलते ही एकता की नागिन बनने कि तैयारियों में जुट जाएंगी और जल्द ही शूटिंग शुरू कर देंगी.</p> <p><a title="Mouni-Suraj Spotted After Marriage: शादी के बाद मिसेज नांबियार बनकर पति सूरज नांबियार के साथ मुंबई लौटीं मौनी रॉय, लाल बनारसी साड़ी पहने खूब जंची एक्ट्रेस" href="https://ift.tt/YS9bBA7XU" target="">Mouni-Suraj Spotted After Marriage: शादी के बाद मिसेज नांबियार बनकर पति सूरज नांबियार के साथ मुंबई लौटीं मौनी रॉय, लाल बनारसी साड़ी पहने खूब जंची एक्ट्रेस</a></p> <p><a title="Mouni Roy Wedding Photos: बंगाली बाला बन गईं नांबियार खानदान की बहू, शादी की रस्मों के बीच दिखा इस हॉट कपल का रोमांस" href="https://ift.tt/JNIpGOWKY" target="">Mouni Roy Wedding Photos: बंगाली बाला बन गईं नांबियार खानदान की बहू, शादी की रस्मों के बीच दिखा इस हॉट कपल का रोमांस</a></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE : https://ift.tt/v5qkINc7W