
<p style="text-align: justify;"><strong>Abhijeet Bichukale To Salman Khan : </strong> फिल्म इंडस्ट्री में जिस-जिस ने सलमान खान से पंगा लिया है उसे उसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा है और ऐसे लोगों को फहरिस्त बहुत लंबी है.अब लगता है इन लोगों को लिस्ट में बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले का भी नाम शामिल होने वाले है क्योंकि घर से बेघर होने के बाद अभिजीत ने भाईजान के खिलाफ जो ज़हर उगला है ज़ाहिर है वो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आएगा. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, बिग बॉस में में अभिजीत ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. शो में अभिजीत को सफर भले ही बहुत ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन बहुत चर्चा में रहा है. अभिजीत ने घर से ऐसे-ऐसी बातें कहीं हैं और हरकतें की है जिसकी वजह से उन्हें घरवालों से लेकर सलमान ने तक ना झाड़ा है. भाईजान तो एक बार अभिजीत से इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने गुस्से में ये तक कह दिया था कि 'बाल पकड़कर घसीटता हुआ बाहर ले जाऊंगा'. शो में तो अभिजीत सलमान के सामने भीगी बिल्ली बने रहे, लेकिन बाहर आकर वो उनपर जमकर बरसे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एबीपी मराठी से बात करते हुए अभिजीत ने कहा, 'बिग बॉस के घर में मुझे डॉमिनेट किया गया, मुझे पर हावी होने की कोशिश की गई. सलमान ने मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया वो शोभा नहीं देता. सलमान ने अब तक 14 सीज़न चलाएं हैं, लेकिन 15वां सीज़न मेरा था यहा वो मुझसे कम रह गया. उन्होंने मेरे साथ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया वैसे आज तक किसी ने बात नहीं की. अब तक बाघ पिंजरे में था इसलिए वो शिकारी बन रहा था, अब बाघ पिंजरे से बाहर आ गया है. सलमान ख़ान अपने आप को समझते क्या हैं. अब उसे मैं दिखाऊंगा कि मैं क्या हूं. उसके जैसे 100 सलमान मैं गली में खड़े करूंगा'.</p> <p style="text-align: justify;">आगे अभिजीत बिचुकले ने आगे कहा, 'सलमान खान अभी भी अंडे में हैं. वो अभी भी अंडे से बाहर नहीं आना चाहते हैं. मैं शो छोड़ने वाला था. मुझे ऐसे शो की जरूरत नहीं है. उन्होंने मुझे रुकने के लिए कहा तो मैं रुक गया इसलिए मैं रुक गया. उन्हें मेरी जरूरत थी, इसलिए मैं बिग बॉस में गया था.<br /><br /><img src="
https://ift.tt/345BWGS" /><br />आपको बता दें बिग बॉस के फिनाले से कुछ ही कदम दूर अभिजीत और देवोलीना भट्टाचर्जी शो से बाहर हो गए. दोनों ने इस घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. देवोलीना तो बिग बॉस के पिछले कुछ सीज़न्स में भी नज़र आ चुकी हैं, लेकिन अभिजीत पहली बार शो का हिस्सा बने थे.<br /><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/tejasswi-prakash-could-not-tolerate-shamita-shetty-and-karan-kundrra-closeness-says-aunty-he-is-not-raqesh-bapat-2046624"><strong>ये भी पढ़ें : Karan Kundrra के इतने करीब आईं Shamita Shetty की Tejasswi Prakash से नहीं हुआ बर्दाश्त, बोलीं 'आंटी ये राकेश बापट नहीं है'</strong></a></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert