https://ift.tt/eA8V8J <p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce:</strong> सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी से लेकर तलाक तक की खबरों ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. आपको बता दें कि सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी कई मायनों में खासी चर्चित थी, असल में शादी के समय जहां अमृता सिंह इंडस्ट्री की चोटी की एक्ट्रेस हुआ करती थीं. वहीं, सैफ अली खान ने तब फिल्मों में कदम तक नहीं रखा था. वहीं, इन दोनों के बीच उम्र का भी एक बड़ा फर्क था.</p> <p style="text-align: justify;">शादी के समय सैफ अली खान जहां 21 साल के थे. वहीं, अमृता की उम्र 33 साल थी. इस शादी से सैफ और अमृता को दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हुए हैं. बहरहाल, शादी के एक लंबे समय बाद 2004 में यानी 13 साल बाद इनका तलाक हो गया था. इसके पीछे आपसी मनमुटाव और लड़ाई झगड़ों को मुख्य वजह बताया गया था. इस तलाक के बाद दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान से एक सवाल पूछा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3nvtV4P" /></p> <p style="text-align: justify;">सवाल यह था कि वे अपने लाइफ पार्टनर में कौन-कौन सी खासियतें देखना पसंद करते हैं? इस सवाल के जवाब में सैफ ने कहा था कि लाइफ पार्टनर आपसे उम्र में कम होना चाहिए, उसका स्वभाव हंसमुख होना चाहिए, उसे सुंदर होना चाहिए और वो बात-बात में आपको जज करने वाला नहीं होना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3FCmA9U" /><br /> <br />अब साफ है कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) में यह सभी खासियतें मौजूद हैं. इसलिए सैफ ने उनसे शादी की है. आपको बता दें कि साल 2012 में सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों के बीच साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Saif Ali Khan Divorce: जब अमृता सिंह से तलाक पर बोले थे Saif Ali Khan, ‘यह दुनिया की सबसे खराब चीज़ थी’!" href="
https://ift.tt/33I5Fpa" target="">Saif Ali Khan Divorce: जब अमृता सिंह से तलाक पर बोले थे Saif Ali Khan, ‘यह दुनिया की सबसे खराब चीज़ थी’!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3qCuoE5
comment 0 Comments
more_vert