
<p style="text-align: justify;"><strong>Ravi Shastri On Rohit Sharma:</strong> टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा को भारत का टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि रोहित को अपनी फिटनेस बनाए रखना होगा. बता दें कि रोहित को पिछले साल दिसंबर में भारत का टेस्ट उपकप्तान नियुक्त किया गया था. </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान पिछले साल चोट लगने के कारण भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं गए थे. इसके बाद केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली का उपकप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अब अगले टेस्ट कप्तान की तलाश शुरू हो गई है. </p> <p style="text-align: justify;">रवि शास्त्री एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, "अगर रोहित शर्मा फिट हैं तो उन्हें टेस्ट में भी कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन वह चोटों के कारण वहां नहीं जा सके. अगर उन्हें उपकप्तान बनाया गया था तो कप्तानी में प्रमोशन क्यों नहीं किया जा सकता."</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3tO78Fn Kohli के कप्तानी छोड़ने पर Ravi Shastri ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि रोहित शर्मा को अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है. वह पहले से ही वनडे और टी20 में टीम के कप्तान हैं. हालांकि, उनकी उम्र की वजह से अभी तस्वीर साफ नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;">पूर्व कोच ने कहा कि चयनकर्ता और टीम प्रबंधन को भविष्य के कप्तान के बारे में चर्चा करते समय 24 साल के ऋषभ पंत को ध्यान में रखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, "ऋषभ पंत एक जबरदस्त युवा खिलाड़ी हैं. एक कोच के रूप में मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. उनके बारे में अच्छी बात यह है कि वह हमेशा आपकी बात सुनते हैं."</p> <p style="text-align: justify;">शास्त्री ने कहा, "वह (पंत) हमेशा वही करते हैं, जो वह चाहते हैं, लेकिन यह सच नहीं है. वह खेल का अच्छी तरह से आकलन करते हैं और हमेशा अपनी टीम को आगे ले जाने का प्रयास करते हैं. इसलिए, उन्हें भी हमेशा नेतृत्व के लिए ध्यान में रखा जाना चाहिए."</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3KDWO8E vs SA 3rd ODI: 6 साल बाद टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, 2016 में खेला था पहला और आखिरी वनडे</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert